ये ब्लॉग जून'०७ में शुरू किया था, पर कुछ कारणवश पहला लेख जनवरी'०८ में लिखा.दोस्ती नाम है क्यूंकि इसके जरिये मैं भारत से दोस्ती कर रहा हूँ .
Sunday, February 10
हिन्दी हिन्दुस्तान की भाषा
हिन्दी हिन्दुस्तान की भाषा,
सारे देश-ज़हान की भाषा,
आओ, इसको हम अपनाएं,
इसका गौरव नित्य बढ़ाएं.
वैभवशाली राष्ट्र की भाषा,
हिन्दी "अंतरजाल" की भाषा,
कम्प्यूटर विज्ञान की भाषा,
जनता और सुलतान की भाषा.
युनीकोड ने किया कमाल,
हिन्दी का दे, "अन्तर्जाल",
गूगल इसको दे सम्मान,
माइक्रोसॉफ़्ट भी गया है, मान.
है प्रयोग इसका आसान,
नहीं चाहिए, ज्यादा ज्ञान,
चलें लगाएं, इसमें ध्यान,
कोशिश को दें नहीं विराम.
"अन्तर्जाल" को दें खंगाल,
इसमें कोई नहीं बवाल,
कोई इसमें नहीं सवाल,
इसका है परिणाम कमाल.
"गुड-मॉर्निंग" को कहें विदा-
बोलें सबको शुभ-प्रभात,
अच्छा लगे, "रात्रि-शुभ" कहना-
जब हो जाये थोड़ी रात.
देश महान तभी होगा जब-
भाषा को देंगे सम्मान,
घर में हिन्दी, बाहर हिन्दी,
हिन्दी में हों सारे काम.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment